आप के करीब 51 कार्यकर्ता न्यायिक हिरासत में

Last Updated 22 Mar 2015 09:30:31 PM IST

तमिलनाडु में चेन्नई के एक न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आम आदमी पार्टी के कम से कम 51 कार्यकर्ताओं को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.


अदालत

कृषि विभाग के अधिकारी एस थुकुमारस्वामी की आत्महत्या के मामले की केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) से जांच कराए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम के सरकारी आवास की घेराबंदी करने वाले कार्यकर्ताओं को कल शाम  गिरफ्तार किया गया था. इस अधिकारी ने गत माह चलती रेल के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली थी. कार्यकर्ताओं ने इसकी सीबीआई जांच से कराये जाने की मांग को लेकर आधे घंटे तक मुख्यमंत्री के आवास को घेर  लिया और विरोध प्रदर्शन किया.वे  इस घटना की जांच सीबीआई से कराये जाने की मांग कर रहे  थे.

पार्टी ने एक बयान जारी करके आरोप लगाया कि कम से कम पांच घंटे तक गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को भूखा -प्यासा रखा गया.

पार्टी का आरोप है कि मुथुकुमारस्वामी पर तत्कालीन कृषिमंत्री कृष्णमूर्ति के कार्यालय से मंत्री की पंसद के वाहन चालकों की  नियुक्ति किए जाने का दबाव था.

अन्नाद्रमुक महासिचव जे जयललिता ने हाल  में मंत्री को पद से हटा और दिया और पार्टी के भी सभी पद ले  लिए राज्य  सरकार ने क्राइम ब्रांच क्रिमिनल इंवेस्टीगेशन डिपार्टमेंट (सीबी सीआईडी)को सौंपा हुआ है.

पार्टी ने पूर्व कृषिमंत्री की गिरफ्तारी की भी मांग की.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment