दिल्ली में जैन मंदिर कलश चोरी मामले में दो लोग गिरफ्तार

Last Updated 13 Oct 2025 02:48:13 PM IST

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर स्थित एक जैन मंदिर से करीब 40 लाख रुपये मूल्य के सोने से मढ़े कलश की चोरी के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।


दिल्ली में जैन मंदिर कलश चोरी मामले में दो लोग गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि कलश भी बरामद कर लिया गया है लेकिन मुख्य चोर अब भी फरार है।

बता दें कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में शुक्रवार और शनिवार की मध्य रात्रि में एक जैन मंदिर के शिखर से लगभग 40 लाख रुपये मूल्य का सोने की परत चढ़ा कलश कथित तौर पर चोरी हो गया था।

मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना रिकॉर्ड हो गई और चोरी के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।

एक वीडियो क्लिप में एक व्यक्ति को कथित तौर पर सोने की परत वाले कलश को चोरी करने के बाद मंदिर परिसर के एक खंभे से नीचे उतरते हुए देखा जा सकता है, जबकि एक अन्य वीडियो में उसे अंधेरे में कलश ले जाते हुए दिखाया गया है।

यह घटना शुक्रवार और शनिवार की मध्य रात्रि में घटी, जब क्षेत्र के अधिकांश निवासी करवा चौथ के उत्सव में व्यस्त थे।

पुलिस के अनुसार, चोरी किया गया कलश, ‘अष्टधातु’ (आठ धातुओं का मिश्रण) से बना था और कई साल पहले मंदिर के ऊपर स्थापित किया गया था। इसमें लगभग 200 ग्राम सोना था और इसकी अनुमानित कीमत लगभग 35-40 लाख रुपये है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘मुख्य आरोपी की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए टीम गठित की गई हैं। उसकी गतिविधियों का पता लगाने के लिए तकनीकी निगरानी का इस्तेमाल किया जा रहा है।’’

लाल किले के पास तीन सितंबर को एक जैन धार्मिक जुलूस के दौरान, जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी शामिल हुए थे, सोने की तीन धार्मिक वस्तुएं—एक बड़ी झारी (कलश), एक जग और एक बरियाल (बर्तन) चोरी हो गए थे जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपये बताई गई है।

दिल्ली पुलिस ने इस सिलसिले में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।

पिछले दो महीनों में जैन अनुष्ठान सामग्री की चोरी की यह दूसरी घटना है।

चोरी हुआ कलश बरामद बरामद कर लिया गया है। लेकिन मुख्य आरोपी की तलाश अभी जारी है।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment