'जीएसटी 2.0' से किराने का खर्च 13 प्रतिशत कम होगा, छोटी कार खरीदने पर 70,000 रुपये की बचत

Last Updated 22 Sep 2025 07:37:54 PM IST

सोमवार से लागू हुए जीएसटी के अगली पीढ़ी के सुधारों से किराने और रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं के खर्च में 13 प्रतिशत की बचत होगी। दूसरी ओर छोटी कार खरीदने वाले को लगभग 70,000 रुपये का फायदा होगा।


जीएसटी 2.0: छोटी कार खरीदने पर बचत

सरकारी अनुमानों के अनुसार स्टेशनरी, कपड़े, जूते और दवाइयों की खरीदारी पर 7-12 प्रतिशत की बचत होगी, जबकि व्यक्तिगत स्वास्थ्य और जीवन बीमा पॉलिसियों के मामले में यह बचत 18 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी। यह छूट सोमवार से लागू है।

जीएसटी के अगली पीढ़ी के सुधार लागू होने से किराने का सामान, कृषि उपकरण, कपड़े, दवाइयां और वाहन सहित 375 वस्तुएं सस्ती हो गईं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस सुधार को ‘जीएसटी बचत उत्सव’ करार दिया है।

सरकार का अनुमान है कि 1800 सीसी तक के ट्रैक्टर की खरीद पर 40,000 रुपये की बचत होगी। ट्रैक्टर पर जीएसटी की दर पहले 12-18 प्रतिशत थी, जिसे घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया गया है।

बाइक और स्कूटर (350 सीसी तक) की खरीद पर 8,000 रुपये की बचत होगी, जबकि टीवी (32 इंच से ऊपर) पर 3,500 रुपये तक की बचत होगी। एयर कंडीशनर की खरीद पर 2,800 रुपये तक की बचत होगी, क्योंकि इन वस्तुओं पर जीएसटी की दर 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दी गई है।

मोदी ने रविवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा था कि ‘जीएसटी बचत उत्सव’ और बजट में आयकर छूट को बढ़ाकर 12 लाख रुपये करने से लोगों को दोहरा लाभ होगा।

मोदी ने कहा कि जीएसटी दरों में कटौती और आयकर छूट सीमा में बढ़ोतरी से परिवारों को सालाना 2.5 लाख करोड़ रुपये की बचत होगी।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment