Delhi Heavy Rain: दिल्ली में लगातार 11 घंटे की बारिश से शहर के कई हिस्सों में जलभराव, दिन में और अधिक बारिश होने की संभावना

Last Updated 09 Aug 2025 10:37:13 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी में रातभर भारी बारिश हुई, जिससे रक्षाबंधन की सुबह कई इलाकों में जलभराव हो गया तथा दिन में और अधिक बारिश होने की संभावना है।


शनिवार तड़के भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उत्तरी, पश्चिमी, दक्षिणी, दक्षिण-पूर्वी और मध्य दिल्ली के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया, लेकिन बाद में इसे घटाकर ‘येलो अलर्ट’ कर दिया और लोगों को सचेत रहने की सलाह दी।

मौसम विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, शनिवार सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटों में, सफदरजंग स्थित दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र में 78.7 मिलीमीटर (मिमी), प्रगति मैदान में 100 मिमी, लोधी रोड क्षेत्र में 80 मिमी, पूसा में 69 मिमी और पालम में 31.8 मिमी बारिश दर्ज की गयी।

शुक्रवार देर रात 11 बजे से मूसलाधार बारिश शुरू हुई और पंचकुइयां मार्ग, मथुरा रोड, शास्त्री भवन, आर के पुरम, मोती बाग, किदवई नगर तथा कई अन्य इलाकों सहित दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई।

शनिवार सुबह तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 3.2 डिग्री कम है, जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment