शाहदरा में ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन में आग लगने से दो लोगों की मौत, चार अन्य झुलसे

Last Updated 25 May 2025 12:34:26 PM IST

दिल्ली में शाहदरा के रामनगर इलाके में रविवार सुबह ई-रिक्शा चार्जिंग एवं पार्किंग स्टेशन पर आग लगने से दो लड़कों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य झुलस गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


शाहदरा में ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन में आग लगने से दो लोगों की मौत, चार अन्य झुलसे

पुलिस ने बताया कि मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के मूल निवासी 19 वर्षीय ब्रिजेश और 18 वर्षीय मणिराम की आग लगने की इस घटना में मौत हो गई।

जब आग लगी तब दोनों सो रहे थे जिसके कारण वे अंदर ही फंसे रह गए।

पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने एक बयान में कहा कि आग पर काबू पाने के बाद उनके जले हुए शव मलबे से बरामद किए गए।

एक बयान में कहा गया है कि आग सुबह करीब छह बजकर 40 मिनट पर टिन शेड के एक ढांचे में लगी, जिसका इस्तेमाल गोदाम, ई-रिक्शा की पार्किंग व चार्जिंग स्टेशन, और गन्ने के रस की मशीनों के भंडारण के लिए होता था।

शाहदरा राम नगर क्षेत्र में मोती राम रोड पर स्थित यह टिन शेड लगभग 300 से 400 वर्ग गज में फैला हुआ था।

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने बताया कि उसे सुबह छह बजकर 40 मिनट पर आग लगने के बारे में सूचना मिली थी जिसके बाद तुरंत दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।

डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘सुबह साढ़े आठ बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। अभियान के दौरान मलबे से दो जले हुए शव बरामद किए गए।’’

डीएफएस प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, "जब हमारी टीम पहुंची तो आग काफी भयावह हो चुकी थी और शेड का अधिकांश हिस्सा जल चुका था। हमने सुबह साढ़े आठ बजे तक आग पर काबू पा लिया। अभियान के दौरान, हमने घटनास्थल से जले हुए दो शव बरामद किए।"

इस घटना में झुलसे चार लोगों को बचा लिया गया जिन्हें निकटवर्ती जी.टी.बी. अस्पताल ले जाया गया।

आग में झुलसे लोगों की पहचान मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के भवाई निवासी 19 वर्षीय हरिशंकर तथा उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के महराजगंज के निवासी 18 वर्षीय रिंकू, 22 वर्षीय मुकेश और 19 वर्षीय विपिन के रूप में की गई है।

पुलिस ने बताया कि सभी छह लोग ई-रिक्शा पर गन्ने का रस बेचते थे और शेड में रहते थे।

प्रारंभिक जांच के अनुसार आग लगने की वजह चार्जिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट का होना हो सकता है।

अधिकारियों ने बताया कि परिसर में अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा था या नहीं, इसकी विस्तृत जांच की जाएगी।

पुलिस ने विनोद राठौर नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जो किराए पर लिए गए उक्त परिसर का संचालन कर रहा था।"

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "कानूनी कार्रवाई की जा रही है। राठौर को हिरासत में लिया गया है और उससे सुरक्षा मानकों तथा आग लगने के समय शेड में श्रमिकों की मौजूदगी के बारे में पूछताछ की जा रही है।"

पुलिस सूत्रों के अनुसार शेड में बुनियादी अग्नि सुरक्षा उपकरण भी नहीं थे।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment