सर्दी के मौसम में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने की तैयारी में जुटी केजरीवाल सरकार, मंत्री गोपाल राय ने की बैठक

Last Updated 02 Aug 2024 03:29:56 PM IST

केजरीवाल सरकार ने सर्दियों में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए तैयारी अभी से ही शुरू कर दी है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने संबंधित विभागों के साथ शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक की।


दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (फाइल फोटो)

बैठक में पर्यावरण विभाग, डीपीसीसी और विकास विभाग के अधिकारी शामिल रहे। गोपाल राय ने बताया कि 21 अगस्त को दिल्ली सचिवालय में पर्यावरण एक्सपर्ट्स के साथ सेव एनवायरनमेंट राउंड टेबल कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर 'विंटर एक्शन प्लान' बनाया जाएगा। इस वर्ष जन भागीदारी द्वारा प्रदूषण को नियंत्रित करना हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य रहेगा। सर्दियों में होने वाले वायु प्रदूषण के खिलाफ केजरीवाल सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है।

उन्होंने कहा कि शुक्रवार को इस संबंध में पर्यावरण, डीपीसीसी और विकास विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई है। बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण सुझाव आए, जिनमे मुख्य तौर पर कुछ फोकस बिंदु चिंहित किए गए। जिसे केंद्र बिंदु बनाकर काम किया जाएगा। जैसे धूल प्रदूषण, वाहनों से होने वाले प्रदूषण, पराली की समस्या है, जगह-जगह जलाए जाने वाला कूड़ा है। सर्दी के मौसम में हर इलाके में जगह-जगह कूड़ा जलाया जाता है। इसके अलावा औद्योगिक प्रदूषण है।

उन्होंने बताया कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि दिल्ली के सभी पंजीकृत औद्योगिक इकाइयों को पीएनजी. में कन्वर्ट कर दिया गया हो। ग्रीन वॉर रूम एवं ग्रीन दिल्ली ऐप बनाया गया है। इसे और अपग्रेड करने का फैसला लिया गया है, ताकि हम और बेहतर तरीके से लोगों के साथ संवाद कर पाएं और उनकी शिकायतों पर उचित समय में कार्रवाई हो सके।

उन्होंने कहा कि अगला फोकस बिंदु हॉटस्पॉट हैं। यह दिल्ली के वो इलाके हैं, जहां लोगों को सबसे ज्यादा प्रदूषण का शिकार होना पड़ता है। फोकस बिंदु रियल टाइम अपोर्शनमेंट स्टडी है, जिसके द्वारा रियल टाइम प्रदूषण से संबंधित कारणों का पता चलेगा। भारत के पहले ईको पार्क का निर्माण दिल्ली के होलंबी कलां गांव में किया जा रहा है। यह ईको पार्क जीरो वेस्ट पॉलिसी के आधार पर कार्य करेगा। सरकार का अगला फोकस बिंदु दिल्ली में हरित क्षेत्र को बढ़ाना रहेगा।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा ग्रैप का कार्यान्वयन है। जिसके इर्द-गिर्द हम अपने आगे के प्लान को विकसित करेंगे। मुख्य फोकस बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करने के लिए 21 अगस्त को पर्यावरण एक्सपर्ट्स के साथ सेव एनवायरनमेंट राउंड टेबल कांफ्रेंस का आयोजन दिल्ली सचिवालय मे किया जाएगा। सभी पर्यावरण एक्सपर्ट्स के सुझावों के आधार पर विंटर एक्शन प्लान बनाया जाएगा।

दूसरी तरफ मयूर विहार स्थित नाले में बीते दिनों गिरने से मां-बेटे की मौत के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि नाले के निर्माण के दौरान डीडीए ने उसे खुला छोड़ दिया, जिसके चलते मां-बेटे की जान चली गई। भाजपा को इस मामले पर कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा। आम आदमी पार्टी उनके खिलाफ प्रदर्शन करेगी और उन्हें उनकी नैतिक जिम्मेदारी की याद दिलाएगी। डीडीए के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ एलजी साहब को एक्शन लेना चाहिए।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment