BJP नेता शाजिया इल्मी ने दिल्ली कोचिंग हादसे में छात्रों की मौत के लिए AAP विधायक व प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार

Last Updated 29 Jul 2024 09:42:22 AM IST

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में जान गंवाने वाले छात्रों को रविवार को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे।


Shazia Ilmi

इस मौके पर मौजूद भाजपा नेता शाजिया इल्मी ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोला। शाजिया ने कहा, प्रशासन और संस्थान की लापरवाही से यह हादसा हुआ।

उन्होंने कहा कि बेसमेंट में लाइब्रेरी खोलने की अनुमति कैसे दी गई? इसका जवाब कौन देगा?

उन्होंने कहा, "दिल्ली के छात्र यहां मौजूद हैं और आम आदमी पार्टी के विधायक गायब हैं। एमसीडी के पार्षद कहां चले गए? वे इसके लिए जिम्मेदार हैं, अब जब हम सवाल पूछेंगे, तो लोग कहेंगे कि राजनीति मत करो।

लेकिन कोई न कोई तो इसके लिए जवाबदेह है। मुझे लगता है कि सरकार को तुरंत सभी बेसमेंट को बंद करा देना चाहिए।"

उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता कब तक जलभराव की समस्या को बर्दाश्त करेगी। विधायक और सरकार इस मामले को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं।

वे हादसे में जान गंवाने वाले तान्या सोनी, श्रेया यादव और नवीन डेल्विन के माता-पिता को क्या जवाब देंगे?

बता दें कि दिल्ली में शनिवार शाम हुई बारिश से ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भर गया था और उसमें डूबकर यूपीएससी की तैयारी करने वाले एक छात्र और दो छात्राओं की मौत हो गई थी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment