BJP नेता राजेश भाटिया ने राजेंद्र नगर थानाध्यक्ष को लिखा पत्र, दुर्गेश पाठक के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग

Last Updated 29 Jul 2024 09:34:37 AM IST

ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित यूपीएससी कोचिंग सेंटर में पानी भरने से छात्रों की हुई मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में राजेंद्र नगर वार्ड के पूर्व पार्षद और भाजपा नेता राजेश भाटिया ने राजेंद्र नगर थानाध्यक्ष को पत्र लिखकर विधायक दुर्गेश पाठक के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है।


उन्होंने पत्र में लिखा, "मैंने कई मौकों पर दुर्गेश पाठक को राजेंद्र नगर विधानसभा के नालों और सीवर की डिसिल्टिंग कराने के बारे में आग्रह किया था।

विधायक ने खुद वीडियो के माध्यम से और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी देते हुए मुझे धन्यवाद दिया था और लिखा था, 'थैंक यू राजेश भाटिया भाई'। मगर इसके बावजूद विधायक ने नालों की सफाई नहीं कराई, इसके परिणामस्वरूप शनिवार को तीन निर्दोष छात्रों की मौत हो गई।"

उन्होंने लिखा, "अगर समय रहते विधायक ने उचित कार्रवाई की होती, तो यह हादसा नहीं होता। मेरा आपसे अनुरोध है कि मासूमों की मौत के जिम्मेदार दुर्गेश पाठक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के अनुसार हत्या का केस दर्ज करें।

बता दें कि दिल्ली में शनिवार शाम हुई बारिश से ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भर गया था और उसमें डूबकर यूपीएससी की तैयारी करने वाले एक छात्र और दो छात्राओं की मौत हो गई थी।

मामले में दिल्ली सरकार ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। दिल्ली पुलिस ने रविवार को कोचिंग मालिक अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डिनेटर देशराज सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत भेज दिया है।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment