ONGC के शेयर में आई तेजी पर हरदीप सिंह पुरी ने दी बधाई

Last Updated 16 Jul 2024 04:47:35 PM IST

दस साल बाद ओएनजीसी के शेयर में आई तेजी पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए ओएनजीसी को बधाई। शेयर कीमतों में उछाल - ओएनजीसी के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक - तेल और गैस पीएसयू में प्रदर्शन शानदार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन, नेतृत्व और समय पर लिए गए निर्णयों ने हमारे सार्वजनिक उपक्रमों को आत्मविश्वासी और पेशेवर वैश्विक एनर्जी लीडर्स में बदल दिया है।"


केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी

ओएनजीसी के शेयर्स में आई तेजी ने शेयरधारकों को उत्साहित कर दिया है। बाजार विशेषज्ञों का दावा है कि अगर तेजी का सिलसिला यूं ही जारी रहा, तो निवेशक अपने निवेश के दायरे को विस्तारित कर सकते हैं। लंबे समय बाद शेयर्स में तेजी ने कंपनी को भी उत्साहित कर दिया है।

वहीं, बात अगर शेयर्स की कीमत में आई तेजी की बात करें, तो कारोबारी सत्र के दौरान सोमवार को 5.4 फीसद से उछलकर 323.60 के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले, शेयर ने 9 जून, 2014 की पिछली ऊंचाई 314.67 रुपये (बोनस शेयर से समायोजित) को पार किया था। शेयर में आई तेजी की वजह से ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 4 लाख करोड़ के पार चला गया है। बीएसई पर ओएनजीसी का शेयर मंगलवार को 5 फीसदी की बढ़त के साथ 322.45 रुपये पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स में 0.18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। 4.06 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ ओएनजीसी अब 15वीं सबसे मूल्यवान कंपनी है और तीसरी सबसे बड़ी पीएसयू।

पिछले एक साल में 91 फीसद की बढ़त के साथ ओएनजीसी ने बाजार मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया है। ओएनजीसी देश में कच्चे तेल का सबसे बड़ा उत्पादक है। इसके अलावा, यह एलपीजी, सुपीरियर केरोसिन ऑयल (एसकेओ) और नाफ्था का भी उत्पादन करती है। वहीं, कंपनी के वियतनाम, नॉर्वे, मिस्र, ट्यूनीशिया, ईरान और ऑस्ट्रेलिया के तेल क्षेत्रों में संयुक्त उद्यम है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment