Delhi Liquor Policy Case: BRS नेता के कविता को झटका, कोर्ट ने 23 अप्रैल तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

Last Updated 09 Apr 2024 03:23:03 PM IST

दिल्ली की एक अदालत ने कथित शराब नीति घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंगलवार को भारत राष्ट्र समिति (BRS) की एमएलसी के कविता की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ा दी।


14 दिन की न्यायिक हिरासत समाप्त होने पर कविता को राउज़ एवेन्यू कोर्ट की जज कावेरी बावेजा के सामने पेश किया गया।

ईडी ने कहा कि अगर कविता बाहर जाती हैं तो वो गवाहों को प्रभावित कर सकती हैं और सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकती हैं।

कोर्ट रूम के बाहर मीडिया से बात करते हुए कविता ने कहा, "यह पूरी तरह से बयान पर आधारित मामला है। यह एक राजनीतिक मामला है। यह विपक्षी दलों को निशाना बनाने का मामला है। सीबीआई पहले ही जेल में मेरा बयान दर्ज कर चुकी है।"

सोमवार को इसी अदालत ने उन्हें अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया था। उन्होंने अपने बेटे की परीक्षा के आधार पर राहत के लिए अदालत का रुख किया था।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment