दिल्ली के चाणक्यपुरी में NDMC का फ्लावर फूड फेस्टिवल आज से
वसंत ऋतु के उपलक्ष्य में नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) क्षेत्र में 16 मार्च से दो दिवसीय फ्लावर फूड फेस्टिवल शुरू हो रहा है।
![]() दिल्ली के चाणक्यपुरी में NDMC का फ्लावर फूड फेस्टिवल आज से |
यह आयोजन चाणक्यपुरी स्थित पालिका सेवा अधिकारी संस्थान (पीएसओआई क्लब) में होगा। दरअसल एनडीएमसी ने इस बार टय़ूलिप, म्यूजिक इन द पार्क, रोज फेस्टिवल और फ्लावर फेस्टिवल का लगातार श्रंखलाबद्ध आयोजन किया है।
फ्लावर फूड फेस्टिवल इस श्रृंखला का आखिरी आयोजन होगा। इसका उदघाटन एनडीएमसी के अध्यक्ष अमित यादव करेंगे। इसमें पाक व्यंजनों का भी स्वाद मिलेगा।
अधिकारी ने बताया कि इस आयोजन के मुख्य सहयोगी पेटपुरन, पहाड़ी नेचुरल, मिस्टर लिट्टी वाला, सराय अवधी किचन, रेडिसन ब्लू, मिलेट्स कवच नेचुरल किचन, एम्मा किचन, बॉम्बे वड़ा पाव, अमूल, ब्रू बोट कैफे, कश्मीरी किचन, क्लैरिज 7, मीठी, सोबिन, ग्रीन, फूडहुड जैसे प्रतिष्ठित संगठनों के अलावा अन्य लोग आगंतुकों को स्वादिष्ट भोजन पेश करेंगे। फूल आधारित खाद्य स्टॉल, एनडीएमसी फ्लावर फूड फेस्टिवल का मुख्य आकषर्ण फूल आधारित भोजन होगा।
| Tweet![]() |