BJP में शामिल हुईं केरल के पूर्व CM K. करुणाकरण की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल

Last Updated 07 Mar 2024 08:34:16 PM IST

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और एक जमाने में कांग्रेस में किंगमेकर कहे जाने वाले के. करुणाकरण की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल ने गुरुवार को भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।


के. करुणाकरण की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल ने भाजपा का दामन थामा

भाजपा में शामिल होने के बाद पद्मजा वेणुगोपाल ने कहा कि वह पहली बार अपनी पार्टी बदल रही हैं क्योंकि कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें मिलने तक का समय नहीं दिया।

उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से कांग्रेस से खुश नहीं थी और उन्होंने अपनी बात रखने के लिए पार्टी आलाकमान से मिलने का कई बार समय मांगा। लेकिन, कांग्रेस आलाकमान की तरफ से कोई जवाब नहीं आया।

उन्होंने कहा कि उनके पिता को भी आखिरी दिनों में इसी तरह के अनुभव का सामना करना पड़ा था। कांग्रेस पार्टी में अब कोई लीडरशिप ही नहीं है इसलिए उन्होंने दुखी होकर कांग्रेस छोड़ने का फैसला किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत नेता बताते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी एक मजबूत और लोकप्रिय नेता हैं और इसलिए उनके नेतृत्व में काम करने के लिए उन्होंने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment