Delhi News: सड़क हादसे में 6 साल के बच्चे की मौत

Last Updated 04 Mar 2024 08:02:47 AM IST

पूर्वी दिल्ली में रविवार को एक वैन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिस पर छह साल का एक बच्‍चा अपने पिता और दादा के साथ जा रहा था। टक्कर लगाने के बाद वह गिर गया और उसकी मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।


Delhi road accident

पुलिस ने बताया कि उसे रविवार शाम न्यू उस्मानपुर थाने में एक वैन और मोटरसाइकिल की टक्कर की सूचना मिली।

मौके पर पहुंचने पर पता चला कि हादसा 1 पुस्ता, न्यू उस्मानपुर के पास हुआ था। एक मोटरसाइकिल को वैन ने टक्कर मार दी थी।

उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त जॉय तिर्की ने कहा, "घटना के समय बच्चा, उसके पिता और दादा मोटरसाइकिल पर सवार थे।"

उन्होंने कहा, "ब्रह्मपुरी निवासी घायल बच्चे को जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।"

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment