BJP candidates List 2024: PM Modi का काम बोलता है, NDA लोकसभा चुनाव में 400 का आंकड़ा पार करेगा, बोले BJP उम्मीदवार

Last Updated 03 Mar 2024 09:04:23 AM IST

भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा शनिवार को दिल्ली की पांच लोकसभा सीट पर घोषित उम्मीदवारों ने शनिवार को दावा किया कि पार्टी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के अच्छे काम के बलबूते 400 का आंकड़ा पार कर जाएगा।


सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज

भाजपा की पूर्व दिग्गज नेता सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज (Sushma Swaraj's daughter Bansuri Swaraj) ने उन्हें जिम्मेदारी देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इस जिम्मेदारी को हल्के में नहीं लिया है।’’

पश्चिमी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार कमलजीत सहरावत (Kamaljeet Sehrawat) ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र के लिए उनके नाम की घोषणा उनके लिए एक ‘‘बड़ा आश्चर्य’’ है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे लिए बड़ी हैरानी वाली बात है। मैंने सोचा भी नहीं था कि यह अवसर मुझे दिया जाएगा और मैं पार्टी के किसी भी अन्य सामान्य कार्यकर्ता की तरह काम कर रही थीं।’’  

चांदनी चौक से भाजपा उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल ने विश्वास जताया कि वह रिकॉर्ड अंतर से जीतेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘चांदनी चौक सीट पर कोई चुनौती नहीं है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया काम खुद बोलता है। इस बार लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद हम 400 का आंकड़ा पार कर लेंगे।’’

उत्तर पूर्वी दिल्ली से दो बार के सांसद मनोज तिवारी को तीसरी बार इस क्षेत्र से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सभी के लिए उम्मीद का केंद्र बन गए हैं।

दक्षिण दिल्ली सीट से भाजपा द्वारा मैदान में उतारे गए रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आम चुनाव लड़ने का मौका दिए जाने पर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के शीर्ष नेताओं को धन्यवाद दिया।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment