Goa Court ने चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में Kejriwal को समन भेजा

Last Updated 28 Nov 2023 08:02:08 PM IST

गोवा की एक अदालत ने आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन से संबंधित एक मामले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया है, जिसमें उनसे 29 नवंबर को उपस्थित रहने को कहा गया है।


आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल

न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी (मापुसा) ने सीएम अरविंद केजरीवाल को जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123 (1) और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 171 बी, 171 (ई) के उल्लंघन का जवाब देने के लिए समन जारी किया है।

स्थानीय अदालत ने उन्हें बुधवार (29 नवंबर) सुबह 10 बजे कोर्ट में उपस्थित रहने को कहा है। आईएएनएस से बात करते हुए आप गोवा के अध्यक्ष अमित पालेकर ने कहा कि केजरीवाल को मंगलवार को समन मिला।

उन्होंने कहा, "हमारे पास विशेष मामले का विवरण नहीं है, लेकिन यह वर्ष 2018 का लगता है।" सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल बुधवार को सुनवाई के लिए उपस्थित नहीं होंगे क्योंकि उन्हें आज समन मिला है।

आईएएनएस
पणजी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment