Award of Excellence in Public Transport: दिल्ली मेट्रो, लखनऊ मेट्रो ने UMI सम्मेलन 2023 में जीता पुरस्कार

Last Updated 30 Oct 2023 08:26:44 AM IST

Award of Excellence in Public Transport: दिल्ली मेट्रो (DMRC) और लखनऊ मेट्रो (Lucknow Metro) ने शहरी गतिशीलता भारत सम्मेलन-2023 (UMI Conference 2023) के समापन दिवस पर रविवार को एकसाथ सार्वजनिक परिवहन में उत्कृष्टता पुरस्कार (Award of Excellence in Public Transport) जीता। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।


दिल्ली मेट्रो, लखनऊ मेट्रो ने यूएमआई सम्मेलन 2023 में जीता पुरस्कार

अधिकारियों के मुताबिक यह पुरस्कार 'सर्वोत्तम यात्री सेवाओं और संतुष्टि वाली मेट्रो रेल' की श्रेणी में है।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी - DMRC) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) को आज 16वें शहरी गतिशीलता भारत सम्मेलन और एक्सपो, 2023 में 'सर्वोत्तम यात्री सेवाओं और संतुष्टि के साथ मेट्रो रेल' श्रेणी में 'सार्वजनिक परिवहन में उत्कृष्टता का पुरस्कार' (Award of Excellence in Public Transport) प्राप्त हुआ।’’

तीन दिवसीय शहरी गतिशीलता भारत सम्मेलन (UMI Conference 2023) और एक्सपो 2023 (Expo 2023) रविवार को नयी दिल्ली में संपन्न हुआ। इसकी मेजबानी केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा की गई थी।

डीएमआरसी (DMRC) ने उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल निगम (Uttar Pradesh Metro Rail Corporation) के साथ मिलकर यह पुरस्कार (Award of Excellence in Public Transport) जीता है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल निगम (यूपीएमआरसी - UPMRC) फिलहाल लखनऊ मेट्रो (Lucknow Metro) और कानपुर मेट्रो (Kanpur Metro) का परिचालन करता है।

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल निगम (Uttar Pradesh Metro Rail Corporation) के एक अधिकारी ने बताया कि यह पुरस्कार (Award of Excellence in Public Transport)यूपीएमआरसी (UPMRC) को लखनऊ मेट्रो के लिए मिला है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment