Noida Stadium में रावण दहन की तैयारी पूरी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती, सीसीटीवी से निगरानी

Last Updated 23 Oct 2023 06:49:01 PM IST

नोएडा स्टेडियम में रामलीला का आयोजन चल रहा है और मंगलवार को रावण दहन का कार्यक्रम होना है। जिसके चलते रामलीला कमेटी ने पूरी तरीके से तैयारी पूरी कर ली है। पुलिस ने भी सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है। चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। ट्रैफिक डाइवर्ट किया गया है। साथ ही सीसीटीवी कैमरा से पूरे इलाके की मॉनीटरिंग भी की जाएगी।


Noida-Stadium

नोएडा स्टेडियम में रामलीला का आयोजन चल रहा है और मंगलवार को रावण दहन का कार्यक्रम होना है। जिसके चलते रामलीला कमेटी ने पूरी तरीके से तैयारी पूरी कर ली है। पुलिस ने भी सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है। चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। ट्रैफिक डाइवर्ट किया गया है। साथ ही सीसीटीवी कैमरा से पूरे इलाके की मॉनीटरिंग भी की जाएगी।

इस बार रावण दहन पर विशेष तौर से प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए ग्रीन पटाखे लगाए जा रहे हैं ताकि वातावरण ज्यादा प्रदूषित न हो। रामलीला कमेटी के आयोजक संजय बाली ने बताया है कि इस बार भी व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। लोगों के बैठने की व्यवस्था के साथ ही साथ मेला परिसर में वालंटियर को लगाया गया है। ताकि आने वाले लोगों को कोई दिक्कत ना हो।

उन्होंने बताया है कि रावण का पुतला इस बार 70 फीट का, कुंभकरण का पुतला 65 फीट का और मेघनाद का पुतला 60 फीट का बनाया गया है। इन सभी में करीब 7000 पटाखे लगाए जा रहे हैं। प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए ग्रीन पटाखे पर विशेष ध्यान रखा गया है।

पुलिस व्यवस्था के बारे में बताते हुए एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया है कि करीब 300 से 400 पुलिसकर्मी नोएडा स्टेडियम में होने वाले रावण दहन के प्रोग्राम में तैनात रहेंगे और आसपास के इलाकों में डायवर्जन भी किया गया है। इमरजेंसी एग्जिट गेट भी बनाए गए हैं।

उन्होंने बताया है कि एक मॉनिटरिंग रूम भी बनाया गया है।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment