G20 Summit : PM Modi ने ‘भारत मंडपम’ में मीडिया सेंटर का दौरा किया, लोगों का किया अभिवादन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार शाम को जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के आयोजन स्थल ‘भारत मंडपम’ में अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर का दौरा किया।
![]() PM Modi ने ‘भारत मंडपम’ में मीडिया सेंटर का दौरा किया |
शिखर सम्मेलन की समाप्ति के बाद विश्व नेताओं के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें करने के बाद, मोदी मीडिया सेंटर आये और वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया।
उन्होंने भारत और विदेश से आये पत्रकारों की ओर हाथ हिलाया, जबकि कैमरामैन के बीच उनकी तस्वीरें लेने की होड़ लगी थी।
मोदी इंटरनेशनल मीडिया सेंटर (IMC) के भूतल पर बने हॉल में गए, जिसे शानदार तरीके से सजाया गया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत मंडपम परिसर के हॉल नंबर-3 में ‘शिल्प बाजार’ में कुछ स्टॉल का भी दौरा किया और कारीगरों से बातचीत की।
उन्होंने परिसर में स्थापित ‘डिजिटल इंडिया एक्सपीरियंस जोन’ (Digital India Experience Zone) का भी दौरा किया।
दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी सहित विश्व के शीर्ष नेताओं ने भाग लिया।
| Tweet![]() |