Corona संक्रमित होने के कारण G20 बैठक में शामिल नहीं होंगे स्‍पेन के राष्‍ट्रपति

Last Updated 08 Sep 2023 09:33:53 PM IST

स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज़ कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं जिसके कारण वह यहां शनिवार से शुरू हो रहे जी20 शिखर बैठक में शामिल नहीं हो सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।


Corona संक्रमित होने के कारण G20 बैठक में शामिल नहीं होंगे स्‍पेन के राष्‍ट्रपति

मोदी ने एक्स पर उन्‍हें टैग करते हुये पोस्ट किया, "आपके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूं। हम आगामी जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान आपके व्यावहारिक विचारों की कमी महसूस करेंगे। साथ ही, भारत आए स्पेनिश प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत है।"

पीएम मोदी सांचेज़ की एक पोस्ट का जवाब दे रहे थे, जिसमें उन्होंने बताया था कि वह जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हो पाएंगे क्योंकि उनका कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है।

सांचेज़ ने आगे कहा कि हालांकि वह ठीक महसूस कर रहे हैं, लेकिन शिखर सम्मेलन में उनका प्रतिनिधित्व उनके पहले उपराष्ट्रपति और आर्थिक मामलों के मंत्री और विदेश मामलों के मंत्री करेंगे।

दुनिया की 15वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था स्पेन, वर्तमान में G20 का स्थायी आमंत्रित सदस्य है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment