G20 Summit से पहले दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेगी 400 इलेक्ट्रिक बसें, LG, CM दिखाएंगे हरी झंडी
Last Updated 05 Sep 2023 09:19:00 AM IST
जी20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को 400 ई-बसों को हरी झंडी दिखाएंगे।
![]() |
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने सोमवार को आईपी डिपो में जाकर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।
गहलोत ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘जी20 से पहले केजरीवाल सरकार दिल्ली के निवासियों को कल 400 नयी और आधुनिक ई-बसों का तोहफा देने जा रही है। इन नयी इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत से पहले आज आईपी डिपो जाकर इससे जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मंगलवार से दिल्ली वासियों की सेवा के लिए 400 नयी ई-बस सड़क पर उतरेंगी, सभी दिल्ली वासियों को इसके लिए अग्रिम बधाई देता हूं।’’
| Tweet![]() |