कोयला घोटाला मामला : एक और पूर्व अफसर दोषी, सजा पर बहस आज
Last Updated 19 Aug 2023 07:46:45 AM IST
दिल्ली की एक अदालत ने छत्तीसगढ़ में कोयला ब्लॉक आवंटन में कथित अनियमितताओं से संबंधित कोयला घोटाला मामले (coal scam cases) में इस्पात मंत्रालय के एक पूर्व अधिकारी को शुक्रवार को दोषी ठहराया।
![]() कोयला घोटाला मामला : एक और पूर्व अफसर दोषी, सजा पर बहस आज |
कोयला घोटाले में यह 14वीं सजा है। विशेष न्यायाधीश अरुण भारद्वाज ने इस्पात मंत्रालय के जेपीसी (संयुक्त संयंत्र समिति) के पूर्व कार्यकारी सचिव गौतम कुमार बसाक को विजय सेंट्रल कोल ब्लॉक के आवंटन में भ्रष्टाचार का दोषी ठहराया।
न्यायाधीश 19 अगस्त को बसाक को दी जाने वाली सजा की मात्रा पर दलीलें सुनेंगे।
बसाक को अधिकतम सात साल जेल की सजा हो सकती है।
अभियोजन पक्ष के अनुसार, जनवरी 2007 में कोयला ब्लॉक के लिए आवेदन करने वाली प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड के खिलाफ आरोप लगाया गया था कि उसने अपनी क्षमता के बारे में गलत जानकारी दी थी।
| Tweet![]() |