PM मोदी ने पूर्व DRDO Chief VS अरुणाचलम के निधन पर दुख जताया

Last Updated 17 Aug 2023 05:30:25 PM IST

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पूर्व डीआरडीओ चीफ वीएस अरुणाचलम के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया।


पूर्व डीआरडीओ चीफ वीएस अरुणाचलम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'एक्स' पर लिखा, "डॉ. वी.एस. अरुणाचलम का निधन वैज्ञानिक समुदाय और सामरिक विश्‍व में एक बड़ा अंतराल छोड़ गया है। उनके ज्ञान, अनुसंधान के प्रति जुनून और भारत की सुरक्षा क्षमताओं को मजबूत करने में समृद्ध योगदान के लिए उनकी काफी सराहना की गई। उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति संवेदनाएं। ओम शांति।"

87 वर्षीय अरुणाचलम डीआरडीओ के चीफ और वैज्ञानिक सलाहकार का पद संभालने वाले पहले वैज्ञानिक थे। उनका बुधवार को संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफोर्निया में निधन हो गया।

डॉ. वी.एस. अरुणाचलम ने तीन प्रमुख कार्यक्रम लॉन्च किए थे। उन्होंने हल्के लड़ाकू विमान से लेकर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वेसल प्रोग्राम की शुरुआत की थी।

इसके अलावा उन्होंने स्ट्रेटेजिक एंड टेक्टिकल गाइडेड मिसाइल बनाने के लिए इंटिग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलमेंट प्रोग्राम की शुरुआत की थी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment