Indigo की नई दिल्ली-ताशकंद उड़ान को मिली मंजूरी

Last Updated 17 Aug 2023 04:03:27 PM IST

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 6 सितंबर से नई दिल्ली और उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद के बीच इंडिगो के उड़ान संचालन को गुरुवार को मंजूरी दे दी। विमानन नियामक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।


Indigo की नई दिल्ली-ताशकंद उड़ान को मिली मंजूरी

इससे पहले बुधवार को एयरलाइंस ने ताशकंद को अपना 31वां अंतर्राष्‍ट्रीय और ओवरऑल 110वां गंतव्य घोषित घोषित किया था।

इंडिगो 22 सितंबर से दिल्ली और ताशकंद के बीच चार साप्ताहिक नॉन-स्टॉप उड़ानें संचालित करेगा।

एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, "यह सीधी कनेक्टिविटी न केवल व्यापार को बढ़ावा देगी बल्कि भारत और उज्बेकिस्तान के बीच मजबूत आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को भी बढ़ावा देगी।"

इंडिगो के वैश्विक बिक्री प्रमुख विनय मल्होत्रा ने कहा, "हम अपने 6ई नेटवर्क में 31वें अंतर्राष्ट्रीय गंतव्य के रूप में उज्बेकिस्तान की राजधानी और सबसे बड़े शहर ताशकंद को शामिल करने की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं।"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment