AAP ने दिल्ली संशोधन विधेयक का विरोध करने के लिए राज्यसभा सांसदों को व्हिप जारी किया

Last Updated 06 Aug 2023 09:20:02 PM IST

आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को अपने सभी राज्यसभा सांसदों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी कर उन्हें सोमवार और मंगलवार को सदन में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है।


मुख्यमंत्री केजरीवाल

इस सप्ताह ऊपरी सदन में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली ( संशोधन) विधेयक केंद्र सरकार द्वारा पेश किया जाएगा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को राज्यसभा में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 पेश कर सकते हैं।

आप के व्हिप में कहा गया है, "राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के सभी सदस्यों से अनुरोध है कि वे 7 अगस्त से 8 अगस्त 2023 तक सुबह 11 बजे से सदन के स्थगन तक सदन में उपस्थित रहें और पार्टी के रुख का समर्थन करें। इसे सबसे महत्वपूर्ण माना जाना चाहिए।"

इस विधेयक को लोकसभा पहले ही पारित कर चुकी है।

कांग्रेस से जुड़े विपक्षी दल 'राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक' को राज्यसभा में पारित होने से रोकना चाहते हैं।

विधेयक के खिलाफ सभी विपक्षी दलों से वोटिंग की अपील की गई है। हालांकि, सरकार ने कहा कि उसके पास इस बिल को पास कराने के लिए राज्यसभा में पर्याप्त संख्याबल है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment