राज्यसभा में Speaker ने तृणमूल सांसद से कहा- 'आप सभापति को चुनौती दे रहे हैं'

Last Updated 24 Jul 2023 09:06:53 PM IST

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और टीएमसी के डेरेक ओ'ब्रायन के बीच सोमवार को नोकझोंक देखने को मिली। तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ'ब्रायन का कहना था कि सभापति, मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहे विपक्षी सदस्यों की पार्टी का भी उल्लेख करें। सभापति के कहने पर भी जब तृणमूल सांसद अपनी सीट पर नहीं बैठे तो सभापति ने कहा, "डेरेक ओ'ब्रायन, कृपया बैठ जाएं, आप सभापति को चुनौती दे रहे हैं।"


राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़

दरअसल, सभापति ने सोमवार सुबह सदन में नियम 176 के तहत प्राप्त 11 नोटिसों का विवरण देते हुए सांसदों और उनसे संबद्ध राजनीतिक दलों के नाम पढ़े। इनमें से अधिकांश सत्ता पक्ष के सांसद थे। इन सांसदों ने राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, केरल, छत्तीसगढ़ व राजस्थान समेत मणिपुर पर अल्पकालिक चर्चा की मांग की थी।

वहीं, विपक्षी सांसदों ने मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर चर्चा और इसके लिए राज्यसभा के शेष अन्य सभी कामकाज को रद्द करने की मांग की।

हालांकि, जब विपक्षी दलों के सांसदों से नियम 267 के तहत प्राप्त नोटिस को पढ़ना शुरू किया गया, तो उनकी पार्टी की संबद्धता का उल्लेख नहीं किया। इससे टीएमसी सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने सभापति से उन सांसदों की पार्टियों का भी उल्लेख करने को कहा जिन्होंने नियम 267 के तहत नोटिस दिया था।

अपने स्थान पर खड़े होकर बोल रहे डेरेक को सभापति ने सीट पर बैठ जाने के लिए कहा। लेकिन, टीएमसी नेता लगातार तर्क देते रहे। इस पर सभापति ने डेरेक पर सीधी टिप्पणी करते हुए कहा कि डेरेक ओ'ब्रायन, कृपया बैठ जाएं, आप सभापति को चुनौती दे रहे हैं। इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

वहीं, राज्यसभा सांसद संजय सिंह को शेष बचे मानसून सत्र के लिए राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment