PM मोदी NDA सांसदों से करेंगे मुलाकात- सांसदों के बनाए गए 10 ग्रुप

Last Updated 20 Jul 2023 07:50:04 PM IST

एनडीए के घटक दलों के साथ बैठक करने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए के सभी सांसदों से अलग-अलग समूहों में बैठक करने का फैसला किया है। भाजपा के सूत्रों के मुताबिक, एनडीए के सांसदों को 10 समूहों में बांटा गया है। सांसदों के हर ग्रुप में 35 से 40 सांसदों को रखा गया है।


PM मोदी NDA सांसदों से करेंगे मुलाकात- सांसदों के बनाए गए 10 ग्रुप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मानसून सत्र के दौरान 25 जुलाई से एनडीए सांसदों के इन समूहों के साथ मुलाकात करना शुरू करेंगे। रोजाना सांसदों के दो समूहों के साथ बैठक करने की योजना बनाई गई है। 25 जुलाई को पहले दिन, प्रधानमंत्री मोदी उत्तर प्रदेश के सांसदों के साथ बैठक करेंगे। अगले दिन 26 जुलाई को नॉर्थ ईस्ट के एनडीए सांसदों के साथ बैठक करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी भाजपा समेत एनडीए के सभी सांसदों के समूहों से अलग-अलग मुलाकात के दौरान उनके क्षेत्रों के राजनीतिक हालात के साथ-साथ सरकार के कामकाज, उपलब्धियों और खासकर सामाजिक क्षेत्र में उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर चर्चा करेंगे।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री भाजपा संसदीय दल की बैठक में लगातार भाजपा के सांसदों से राजनीतिक कार्यों से अलग हटकर सामाजिक क्षेत्र में भी काम करने का आह्वाहन करते रहे हैं। हालांकि, एनडीए सांसदों के साथ प्रधानमंत्री की इस बैठक को 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर काफी अहम माना जा रहा है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment