NDA की बैठक में शामिल होने के लिए अब तक 38 दलों ने दी स्वीकृति, बढ़ सकता हैं आंकड़ा - JP Nadda

Last Updated 17 Jul 2023 07:10:02 PM IST

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यह दावा किया है कि मंगलवार को राजधानी दिल्ली में होने वाली एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए अब तक 38 घटक दलों की स्वीकृति आ चुकी है।


भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने यह भी दावा किया कि एनडीए की बैठक में शामिल होने वाले दलों की संख्या मंगलवार को बढ़ भी सकती है। कौन-कौन से दल बैठक में शामिल हो रहे हैं, इस सवाल का जवाब देते हुए नड्डा ने कहा कि कल इसे लेकर सारी तस्वीर सामने आ जायेगी। 2019 में साथ छोड़ कर जाने वाले घटक दलों के फिर से वापस एनडीए में शामिल होने के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ना तो उन्होंने किसी दल का साथ छोड़ा था और ना ही उन्होंने किसी दल को न्योता भेजा है, ये दल स्वयं से गए थे और स्वयं से वापस एनडीए में शामिल हो रहे हैं।

अकाली दल, आरएलडी और नीतीश कुमार की वापसी के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह फैसला उनको करना है कि वह एनडीए में वापस आना चाहते हैं या नहीं और कब आना चाहते हैं ? नड्डा ने कहा कि, हमने किसी को नही छोड़ा है। छोड़ कर जाने के बाद भी उनके प्रति हमारा व्यवहार और आचरण दोस्ताना ही रहा है। विपक्षी दलों की एकता पर कटाक्ष करते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि यूपीए भानुमति का कुनबा है। इनके पास न नेता है, न नियत है, न नीति है और न ही फैसला लेने की ताकत है।

उन्होंने कहा कि स्वार्थ की राजनीति पर आधारित एकता की इनकी बुनियाद खोखली है। नड्डा ने आरोप लगाया कि 20 लाख करोड़ रुपये के घोटाले की जांच और इस पर कार्रवाई से बचने के लिए इन राजनीतिक दलों का जुटाव हुआ है और यह 10 साल के यूपीए सरकार के भ्रष्टाचार और कुशासन का टोला है। एनडीए को एक आदर्श गठबंधन बताते हुए नड्डा ने कहा कि यह गठबंधन सत्ता के लिए नहीं सेवा के लिए है और यह एक स्वाभाविक गठबंधन है।

उन्होंने कहा कि पिछले 9 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजबूत नेतृत्व देश ने देखा और सराहा है। मोदी सरकार के विकास कार्यों के कारण देश में सकारात्मक माहौल बना है और एनडीए का विस्तार हो रहा है। एनडीए और एनडीए के घटक दलों में उत्साह का माहौल है। उन्होंने 2024 में पीएम मोदी के नेतृत्व में देश मे फिर से एनडीए की ही सरकार बनने का दावा किया। दिल्ली सरकार के अधिकारों से जुड़े अध्यादेश पर कांग्रेस द्वारा आप का साथ देने की घोषणा के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि गलत कार्य करने के बाद गलत समझौते करने पड़ते है। इनमें से आधे लोग बेल पर है।

जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के विपक्षी दलों के आरोपों पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए नड्डा ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, यहां जांच एजेंसी स्वतंत्र है। नेशनल हेराल्ड मामला किसने किया था जिसमें मां-बेटे जमानत पर हैं। उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है। कौन सा ऐसा मामला है, जिसमें न्यायालय ने राहत दी हो। सारे मामले अदालत के सामने हैं। नीतीश कुमार की वापसी के बारे में उन्होंने कहा कि यह उनसे पूछिए। एनसीपी के शामिल होने पर उन्होंने कहा कि जनसंघ और भाजपा की विचारधारा शास्वत है और जहां तक गठबंधन का सवाल है वह विस्तार के लिए किया जाता है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment