Delhi Floods : प्रभावित क्षेत्रों में आज व कल बंद रहेंगे स्कूल

Last Updated 17 Jul 2023 09:58:57 AM IST

दिल्ली के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सोमवार और मंगलवार को स्कूल बंद रहेंगे।


Delhi Floods : प्रभावित क्षेत्रों में आज व कल बंद रहेंगे स्कूल

शिक्षा निदेशालय ने रविवार को इस बाबत आदेश जारी कर यह घोषणा की।

शेष सात जिलों उत्तरी-पश्चिमी-बी, पश्चिमी-ए, पश्चिमी-बी, दक्षिणी, दक्षिणी-पश्चिमी-ए, दक्षिणी-पश्चिम-बी और नई दिल्ली में सभी स्कूल सोमवार को खुले रहेंगे।

19 जुलाई से सभी स्कूल सामान्य रूप से खुलेंगे।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment