Rain : बारिश और बाढ़ की चेतावनी के कारण दिल्ली में आज बंद रहेंगे स्कूल

Last Updated 10 Jul 2023 07:53:45 AM IST

दिल्ली-एनसीआर में हो रही भारी बारिश और बाढ़ की चेतावनी के मद्देनजर सोमवार को दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।


दिल्ली में बारिश और बाढ़ की चेतावनी के कारण आज बंद रहेंगे स्कूल (फाइल फोटो)

मौसम को देखते हुए फिलहाल एक दिन के लिए स्कूलों की छुट्टी की गई है। रविवार को सरकार ने दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों का तत्काल निरीक्षण करने का भी आदेश दिया।

दरअसल, बारिश के कारण दिल्ली में एक नवनिर्मित सरकारी स्कूल की दीवारी गिर गई। इस हादसे के बाद छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए सभी स्कूलों के निरीक्षण का आदेश जारी किया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली कैबिनेट के मंत्री और दिल्ली की महापौर शैली ओबराय ‘समस्याग्रस्त क्षेत्रों’ का दौरा करेंगी। दिल्ली के अधिकांश इलाके रविवार को हुई तेज बारिश के बाद जलभराव की समस्या से जूझते हुए नजर आए। जलभराव की वजह से दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या भी आई गई है।

दिल्ली में भारी बारिश को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों का तत्काल फिजिकल निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। राज्य शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि सभी वरिष्ठ अधिकारियों और स्कूल प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि स्कूल पहुंचने पर बच्चों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। राज्य शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी स्कूलों को अपने आदेश में कहा, "जैसा कि हम जानते हैं कि पिछले कुछ दिनों के दौरान, शहर को लगातार भारी बारिश का सामना करना पड़ा है और इससे सरकारी स्कूलो के भवनों की स्थिति प्रभावित हो सकती है।"

दिल्ली सरकार के आदेश में यह कहा गया है कि सभी क्षेत्रीय निदेशक, जिला के उप निदेशक, प्राचार्य और उप-प्राचार्य रविवार को ही अपने अधिकार क्षेत्र के तहत सभी सरकारी स्कूलों का भौतिक निरीक्षण करें। राज्य शिक्षा विभाग ने कहा कि अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि स्कूल खुलने पर ऐसी कोई कमी न पाए जाए जिससे स्कूली बच्चों की सुरक्षा में समस्या हो। अगर कोई कमी या गंभीर समस्या पाई जाती है तो किसी भी अनहोनी से बचने के लिए उसे ठीक किया जाए।

आदेश में कहा गया है कि शिक्षा सचिव व निदेशक को इसका अनुपालन सुनिश्चित करना होगा और रविवार देर रात तक एक अनुपालन रिपोर्ट अवश्य सौंपी जाए। इससे पहले शनिवार को भारी बारिश के कारण दिल्ली में एक नवनिर्मित सरकारी स्कूल की चारदीवारी गिर गई। यह घटना ईस्ट ऑफ कैलाश इलाके के पास हुई। यह क्षेत्र श्रीनिवासपुरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत है जो दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी का निर्वाचन क्षेत्र है। भाजपा नेताओं का कहना है कि दीवार केवल चार महीने पुरानी थी और दिल्ली सरकार ने इस स्कूल में निर्माण के लिए लगभग 16 करोड़ रुपये का भुगतान किया था, लेकिन यह नवनिर्मित दीवार कुछ ही घंटों की बारिश के बाद गिर गई।

वहीं, दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग ने कहा कि बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न स्थानों पर 15 भवन या फिर उनसे जुड़े हिस्से ढह गए।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment