सीधी पेशाब कांड पर बोले Rahul Gandhi, 'BJP का आदिवासियों के प्रति यह घिनौना चेहरा'

Last Updated 05 Jul 2023 06:40:30 PM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आदिवासियों पर अत्याचार को लेकर बुधवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा नेता के अमानवीय अपराध ने आदिवासियों और दलितों के प्रति भगवा पार्टी की नफरत का असली चरित्र सामने ला दिया है।


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''बीजेपी राज में आदिवासियों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। मध्य प्रदेश में बीजेपी नेता के अमानवीय अपराध से पूरी मानवता शर्मसार हो गई है। ये बीजेपी का आदिवासियों और दलितों के प्रति नफरत का घिनौना चेहरा और असली चरित्र बताता है।''

उनकी यह टिप्पणी मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी व्यक्ति के ऊपर पेशाब करने के वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के एक दिन बाद आयी है।

वायरल वीडियो में एक व्यक्ति, जो बेबा आदिवासी बताया जा रहा है, फुटपाथ पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरा व्यक्ति, जिसकी पहचान प्रवेश शुक्ला के रूप में की गई है, उसके ऊपर पेशाब करते हुए देखा गया।

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अब्बास हफीज ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रवेश शुक्ला बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला के प्रतिनिधि हैं, जो बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सीधी से दो बार विधायक हैं।

मामले के सिलसिले में मध्य प्रदेश पुलिस ने प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार किया है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment