Delhi Anti-Encroachment Drive: दिल्ली के भजनपुरा में अवैध मंदिर और दरगाह पर चला बुलडोजर, देखें VIDEO
देश की राजधानी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में रविवार सुबह-सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच लोक निर्माण विभाग(PWD) द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान के खिलाफ कार्रवाई की गई।
![]() |
दिल्ली के मंडावली में मंदिर का अवैध निर्माण तोड़ने के बाद अब उत्तर पूर्वी दिल्ली के वजीराबाद रोड पर भजनपुरा इलाके में भी अवैध मजार और मंदिर पर भी लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) का बुलडोजर चल गया है।
आज रविवार तड़के लोगों को जब पता चला कि मंदिर को हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी तो भारी संख्या में हिंदू संगठनों से जुड़े लोग वहां पहुंच गए और नारेबाजी शुरू कर दी। बता दें कि पुलिस ने इस दौरान मंदिर को तोड़ने से पहले पूजा अर्चना भी की। पुलिस ने कहा कि मूर्तियों को सम्मानपूर्वक हटा दिया गया और उसके बाद ही विध्वंस अभियान शुरू हुआ।
हालांकि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पहले से ही इलाके में भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई थी जिससे की आपात स्थिति से निपटा जा सके। वहीं दिल्ली पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस ने पूरे इलाके की निगरानी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया। पुलिस ने बैरिकेडिंग कर इलाके को सील कर दिया है।
इस कार्रवाई को लेकर नॉर्थ ईस्ट के डीसीपी जॉय एन तिर्की ने बताया कि भजनपुरा चौक पर एक हनुमान मंदिर और सड़क के दूसरी तरफ एक मजार था। दिल्ली की धार्मिक समिति ने फैसला लिया था कि इन दोनों को हटाया जाएगा क्योंकि सड़क चौड़ा होना। यहां के स्थानीय नेताओं ने प्रशासन से कुछ समय की मांग की थी. आज हमने सभी के साथ बातचीत कर दोनों स्ट्रक्चर को हटाया है. इसमें सभी का सहयोग मिला।
हमने आपसी सहमती से दोनों स्ट्रक्चर हटाए हैं। यहां भक्तजनों को पुलिस की कार्रवाई को लेकर कुछ आशंकाएं थीं जिसके बाद हमने उनसे बात की। पुजारी जी ने अपने से ही मुर्तियां को गाड़ी में रखा और उसके बाद हमने प्रक्रिया शुरू की। कुछ एक दो मुर्तियां थीं जो दिवार का हिस्सा थीं उनको दिवार के… pic.twitter.com/xtqRaT3K1y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2023
सूत्रों के अनुसार जिस जगह यह धार्मिक स्थल है वह दंगा प्रभावित क्षेत्र है, जिसका ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर सुबह 4 बजे अपनी कार्रवाई शुरू की
थी। मंदिर और मजार को जेसीबी से हटाया जा रहा है। यह कार्रवाई अभी भी जारी है।
इससे पहले भजनपुरा में बने मंदिर को लेकर पीडब्ल्यूडी की तरफ से नोटिस जारी किया गया था। पीडब्ल्यूडी के अनसार मंदिर को सड़क की जमीन पर अवैध तरीके से बनाया गया है। पीडब्ल्यूडी ने मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों से नोटिस जारी कर कहा था कि मंदिर के सामानों को हटा लिया जाए, मंदिर को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। नुकसान की जिम्मेदारी प्रशासन की नहीं होगी।
गौरतलब है कि वजीराबाद रोड पर मेट्रो लाइन का निर्माण हो रहा है। मंदिर औऱ दरगाह को हटाने के बाद जल्द ही उस जगह को समतल कराकर सड़क का स्वरूप दे दिया जाएगा। सड़क पर जाम की स्तिथि बनी रहती है। साथ ही बता दें कि बुलडोजर की कार्रवाई से पहले मंदिर को खाली करा लिया गया और साथ ही मूर्ति को हटाकर शिफ्ट किया गया है।
| Tweet![]() |