दिल्ली विश्वविद्यालय शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होने के लिए PM मोदी ने मेट्रो में किया सफर

Last Updated 30 Jun 2023 11:45:49 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए आज मेट्रो (Metro) में सफर किया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेट्रो में सफर किया

दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में सफर करने वालों के लिए आज का दिन कुछ खास रहा। दिल्लीवासियों के लिए आज का दिन तब बेहद स्पेशल हो गया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM MOdi) को मेट्रो से यात्रा करते देखा गया।

दिल्ली विश्वविद्यालय शताब्दी वर्ष समारोह का आज समापन समारोह है। इस समारोह मे शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे हैं। 

दिल्ली विश्वविद्यालय शताब्दी वर्ष के समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री मोदी (PM MOdi) हैं। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी ने आज दिल्ली मेट्रो(Delhi Metro) में सफर किया।

PM मोदी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए मेट्रो से यात्रा किया। जहां उन्होनें छात्रों से कई मुद्दों में चर्चा भी की।

दिल्ली मेट्रो की यात्रा करते हुए पीएम मोदी का वीडियो सोशल मीडिया पर जोरो शोरो से शेयर किए जा रहा है। वीडियो में पीएम मोदी को सह-यात्रियों के साथ बातचीत करते देखा जा सकता है।

 

 दौरान मेट्रो में मौजूद यात्री उत्साह के साथ पीएम मोदी से बातचीत करते हुए नज़र आए।

पीएम मोदी ने इस अनुभव को ट्वीटर पर शेयर भी किये और लिखा था, "दिल्ली मेट्रो से डीयू कार्यक्रम के लिए जा रहा हूं। मेरे सह-यात्रियों के रूप में युवाओं को पाकर खुशी हुई।"

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में प्रधानमंत्री  तीन भवनों की आधारशिला रखेंगे। ये इमारतें प्रौद्योगिकी संकाय (उत्तरी परिसर), एक कंप्यूटर केंद्र और मौरिस नगर में एक शैक्षणिक ब्लॉक के लिए हैं।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment