Congress अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने Australian उच्चायुक्त से की मुलाकात

Last Updated 29 Jun 2023 04:54:27 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओ'फैरेल से मुलाकात की। खड़गे ने दोनों देशों के बीच संबंधों को लेकर उनसे चर्चा की।


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओ'फैरेल

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक ट्वीट कर कहा कि भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओ'फेरेल से दोनों देशों को लेकर कई बहुआयामी मुद्दों पर बात हुई। दोनों देशों के बीच संबंधों को और प्रगाढ़ कैसेे किया जाए, इस पर चर्चा हुई। उन्होंने बैठक की तस्वीरें भी शेयर की।

पार्टी नेताओं के अनुसार, भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन भी खड़गे से मुलाकात करेंगे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment