'आप' की मांग- कानून-व्यवस्था का नियंत्रण केजरीवाल को मिले

Last Updated 26 Jun 2023 05:27:28 PM IST

आम आदमी पार्टी ने सोमवार को कहा कि अगर उपराज्यपाल वीके सक्सेना दिल्ली की कानून-व्यवस्था संभालने में असमर्थ हैं तो इसकी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सौंपी जानी चाहिए।


Priyanka Kakkad

दरअसल, रविवार को प्रगति मैदान के पास कथित तौर पर बाइक सवार हमलावरों ने बंदूक की नोंक पर एक डिलीवरी एजेंट से दो लाख रुपये लूट लिए थे। इसको लेकर आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "राजधानी में कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है, चाहे वह तिहाड़ जेल हो, यूनिवर्सिटी हो, कोर्ट हो या अस्पताल हो। केजरीवाल को कानून-व्यवस्था का नियंत्रण दिया जाना चाहिए।'"

प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि 18 जून को राजधानी में चार हत्याएं हुईं, जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एलजी को पत्र लिखा। उन्होंने बताया, "हमने पहले ही कहा है कि पुलिस स्टेशन कर्मचारियों की कमी का सामना कर रहे हैं। प्रत्येक पुलिस स्टेशन में 35 प्रतिशत कर्मचारियों की कमी है। हमने थाना समितियों को पुनर्जीवित करने का अनुरोध किया है।"इससे पहले दिन में, अरविंद केजरीवाल ने भी उपराज्यपाल पर आरोप लगाया और उनके इस्तीफे की मांग की थी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment