दिल्ली के मदरसे में आग आग, 100 लड़कियों और शिक्षकों को बचाया, 2 दमकलकर्मी घायल

Last Updated 05 Jun 2023 07:02:45 AM IST

पूर्वी दिल्ली (East Delhi) में रविवार शाम एक मदरसा-सह-छात्रावास (Madrasa-cum-Hostel) में आग लगने के बाद करीब 100 लड़कियों और शिक्षकों को छत से उतारा गया। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।


दिल्ली के मदरसे में लगी आग, 100 लड़कियों को बचाया गया, 2 दमकलकर्मी घायल

दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि शाम 5.41 बजे, जगतपुरी पुलिस स्टेशन (Jagatpuri Police Station) के पास न्यू बृजपुरी (New Brijpuri) की गली नंबर 6 में स्थित एक मदरसे में आग लगने की सूचना मिली। कुल 17 दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया।

उन्होंने कहा, मदरसे की आग पूरी तरह से बुझा दी गई है। यह मदरसा-कम-हॉस्टल था और वहां लगभग 100 लड़कियां और शिक्षक थे.. सभी को छत के जरिए दूसरी इमारतों में ले जाया गया। सभी सुरक्षित हैं। इसी बीच दो सिलेंडर विस्फोट हुए, जिससे दो दमकलकर्मी घायल हो गए।

गर्ग ने कहा, चूंकि सड़क बहुत संकरी थी, इसलिए दमकल की गाड़ियों को भी घटनास्थल तक पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इमारत भूतल के साथ-साथ पांच मंजिलों की थी और टीम डीएफएस ने आग को ऊपरी मंजिल तक नहीं फैलने दिया, वरना कई जान जा सकती थी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment