HC से मंजूरी मिलने के बावजूद बीमार पत्नी से नहीं मिल सके सिसोदिया, पत्नी अस्पताल में भर्ती
दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शनिवार को अपनी बीमार पत्नी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे,पर मुलाकात नहीं हो सकी।
![]() |
दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को उन्हें अपनी पत्नी से मिलने की अनुमति दी थी। हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक सिसोदिया अपनी पत्नी से सुबह 10 से शाम 5 बजे तक मिल सकते हैं।
सात घंटे की जमानत पर रिहा हुए मनीष सिसोदिया अपने घर पहुंचे लेकिन उससे पहले ही उनकी पत्नी को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा और उनकी मुलाकात नहीं हो सकी।
हालत बिगड़ने पर उन्हें एलएनजेपी अस्पताल ले जाना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक मनीष सिसोदिया की पत्नी को तबीयत बिगड़ने पर लोकनायक जयप्रकाश हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
बता दें कि कोर्ट ने सिसौदिया को सेल फोन और इंटरनेट से दूर रहने की भी हिदायत दी है। इस दौरान उन्हें मीडिया या अपने परिवार के बाहर किसी से भी मिलने की इजाजत नहीं थी।
सिसोदिया ने सीबीआई और ईडी दोनों मामलों में अपने वकील के माध्यम से जमानत के लिए अपनी पत्नी की चिकित्सा स्थिति का हवाला देते हुए अंतरिम जमानत याचिका दायर की थी।
दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में आप नेता के खिलाफ जांच एजेंसियों ने चार्जशीट दायर की है।
इससे पहले कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
| Tweet![]() |