दिल्ली में कई बार रेप के बाद नाबालिग लड़की हुई प्रेग्नेंट, पॉक्सो के तहत मामला दर्ज

Last Updated 31 May 2023 12:54:45 PM IST

दिल्ली में 16 साल की एक लड़की के साथ 21 साल के लड़के ने कई बार रेप किया जिससे वह गर्भवती हो गई।


दिल्ली में कई बार रेप के बाद नाबालिग लड़की हुई प्रेग्नेंट

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक अधिकारी ने बुधवार को ये बात कही। मामला मंगलवार को तब सामने आया जब लड़की ने पेट में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उसे पटेल नगर (Patel Nagar) के एसवीबीपी अस्पताल (SVBP Hospital) ले जाया गया। पता चला कि वह छह हफ्ते की गर्भवती है।

पुलिस को एसवीबीपी अस्पताल में सूचना मिली कि एक नाबालिग लड़की के गर्भवती (minor girl pregnant) होने के बाद उसे अस्पताल लाया गया है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, पुलिस की एक टीम अस्पताल पहुंची और लड़की को लेडी हाडिर्ंग अस्पताल में ट्रांसफर किया, जहां पता चला कि वह छह हफ्ते की गर्भवती है। दिल्ली महिला आयोग की एक सलाहकार ने उसकी काउंसलिंग की।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उत्तर प्रदेश में उसकी मौसी के गांव में एक मुकेश ने उसके साथ संबंध बनाए।

अधिकारी ने कहा, मुकेश भी दिल्ली में उसके घर आया और उसका यौन उत्पीड़न किया। भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (2) (बलात्कार) और पॉक्सो की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी पीड़िता का दूर का रिश्तेदार है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment