दिल्ली में शिक्षक ने दो नाबालिगों का यौन उत्पीड़न किया, आरोपी फरार

Last Updated 27 May 2023 03:59:31 PM IST

दिल्ली के द्वारका में एक सरकारी स्कूल में एक शिक्षक ने दो नाबालिग लड़कियों का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि फरार आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है।


दिल्ली में शिक्षक ने दो नाबालिगों का यौन उत्पीड़न किया

पुलिस के अनुसार, गुरुवार को एक 11 साल की नाबालिग लड़की अपने माता-पिता के साथ द्वारका साउथ थाने आई और लिखित में शिकायत दी। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि वह द्वारका के एक सरकारी स्कूल की छात्रा है और अमित नाम के एक शिक्षक ने उसकी पीठ और कंधे पर गलत तरीके से छुआ।

द्वारका के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने कहा कि नाबालिग लड़की की काउंसलिंग की गई और आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354ए और 10 पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

डीसीपी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ शुक्रवार को इसी तरह की एक और शिकायत मिली थी और उस शिकायत पर भी पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिक्षक को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment