तिहाड़ में बंद आप नेता सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगडी, सफदरजंग अस्पताल लाया गया
दिल्ली की जेल में बंद आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ने की शिकायत के बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल लाया गया।
![]() |
आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ने की शिकायत के बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल लाया गया। बता दें कि सत्येंद्र जैन लगातार तबियत खराब होने की शिकायत कर रहे हैं। उन्होनें अकेलेपन से डिप्रेशन होने की भी बात कही थी।
कुछ दिन पहले तिहाड़ जेल प्रशासन ने बताया था कि जैन को जेल के क्लीनिक के एक साइकेट्रिस्ट ने उन्हें सामाजिक तौर से लोगों से जुड़ने व उनसे बातचीत करने का सुझाव दिया था।
पिछले हफ्ते हुई सुनवाई के दौरान सत्येंद्र जैन के वकील ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि जेल में बंद आप नेता का वजन करीब 35 किलो कम हो गया है। उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है।
दिल्ली: जेल में बंद आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ने की शिकायत के बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल लाया गया। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/f9dKySOH8J
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2023
सत्येंद्र जैन के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने जैन की स्वास्थ्य संबंधी समस्या की जानकारी देते हुए कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। वह कंकाल जैसे दिखने लगे हैं।
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मई में धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद से सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में बंद हैं।
सीबीआई ने आरोप लगाया है कि 14 फरवरी, 2015 से 31 मई, 2017 के दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री के पद पर रहते हुए सत्येंद्र जैन ने अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित की।
सीबीआई ने 3 दिसंबर, 2018 को चार्जशीट दायर की थी।
| Tweet![]() |