दिल्ली में महिला का कंकाल मिला

Last Updated 08 May 2023 06:08:39 PM IST

दिल्ली के द्वारका के बाबा हरिदास नगर में एक महिला का कंकाल मिला है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।


दिल्ली पुलिस

पुलिस सूत्रों ने बताया कि उसके शरीर पर सर्दियों के कपड़ों के कुछ टुकड़े मिले हैं, जिससे संकेत मिलता है कि उसकी मौत काफी पहले हो चुकी होगी।

पुलिस के मुताबिक रविवार सुबह करीब 11 बजे पीसीआर को कंकाल के संबंध में कॉल आई।

पुलिस ने कहा, "फोन करने वाले ने पुलिस को बताया कि उनके खेत में एक ड्रम में कुछ फेंका गया था, जो एक ट्यूबवेल से जुड़ा हुआ था। उसमें से दुगर्ंध आ रही है।"

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल में पहुंचाया।

पुलिस ने कहा कि वे महिला की पहचान का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

पुलिस ने कहा, "केवल पोस्टमार्टम से ही मौत के कारणों का पता चल सकता है। हम इस मामले पर टिप्पणी नहीं कर सकते।"

हालांकि, पुलिस के सूत्रों ने दावा किया कि यह एक हत्या का मामला था।

सूत्र ने कहा, "महिला की हत्या कर दी गई और फिर उसके शव को यहां फेंक दिया गया।"

खेत के मालिक विनोद और किराएदार शिशुपाल ने पुलिस को बताया कि उन्होंने सुबह ट्यूबवेल से दुगर्ंध महसूस की थी।

वहीं इस मामले में आगे की जांच जारी है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment