कार की बोनट पर शख्स को लटका दिल्ली की सड़कों पर 3 KM तक दौड़ती रही कार

Last Updated 01 May 2023 10:26:19 AM IST

बीती रात देश की राजधानी दिल्ली से एक बार फिर चौकाने वाली घटना सामने आई है। कल रात करीब 11 बजे आश्रम चौक से निजामुद्दीन दरगाह की ओर आ रही एक कार के बोनट पर एकशख्स को करीब 2-3 किलोमीटर तक घसीटा गया।


कल रात दिल्ली में एक बार फिर भयानक घटना सामने आई है। बीती रात करीब 11 बजे आश्रम चौक से निजामुद्दीन दरगाह की ओर आ रही एक कार के बोनट पर एक व्यक्ति को करीब 2-3 किलोमीटर तक घसीटा गया।

पुलिस के अनुसार, रात 12.12 बजे आश्रम चौक पर एक दुर्घटना की सूचना पीसीआर कॉल पर मिली, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।

पीड़ित व्यक्ति चेतन ने बताया की मैं ड्राइवर हूं, मैं एक यात्री को छोड़कर जैसे आश्रम के पास पहुंचा तो एक कार ने मेरी कार को तीन बार हिट किया, फिर मैंने इन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन ये नहीं रोके फिर मैं इनके बोनट के ऊपर लटक गया लेकिन फिर भी इन्होंने नहीं रोका। वह मुझे आश्रम चौक से निजामुद्दीन तक घसीटता गया। रास्ते में मैंने एक पीसीआर देखा और उन्होंने हमारा पीछा किया तब जाकर ये कार रोकी। वह व्यक्ति पूरी तरह से नशे में था।

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने एसयूवी को रोका, तो ड्राइवर घटनास्थल से भागने का प्रयास किया। बता दें कि चालक की पहचान बिहार के डुमरी जिले के निवासी रामचंद (35) के रूप में हुई।

आरोपी रामचंद कुमार ने बताया कि मेरी कार उनकी कार को हिट नहीं की थी, मैं गाड़ी चला रहा था तभी वो जानबूझकर मेरी कार के बोनट पर चढ़ गए। मैंने उनसे नीचे उतरने को कहा लेकिन उन्होंने नहीं सुना। मैंने फिर अपनी कार रोका और उनसे कहा कि आप ये क्या कर रहा हो।?

चेतन की शिकायत पर, भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279 (तेज ड्राइविंग) और 336 (ऐसा कोई भी कार्य करना जो मानव जीवन या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालता है) के तहत मामला एसयूवी चालक के खिलाफ दर्ज किया जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, कार सांसद वीणा देवी के नाम से रजिस्टर्ड है, पर कार सांसद चंदन सिंह के दिल्ली स्थित आवास पर उनके कब्जे में थी।

सूत्रों के अनुसार कल (रविवार), सांसद चंदन सिंह दिल्ली में थे। दिल्ली से बिहार के लिए प्रस्थान करने के बाद, उनका ड्राइवर एसयूवी चला रहा था जब यह दुर्घटना हुई। दुर्घटना के बाद, दिल्ली पुलिस ने सांसद से संपर्क किया, जिन्होंने पुष्टि की कि ड्राइवर उनका कर्मचारी है।

जानकारी के मुताबिक एमपी चंदन सिंह ने अपने ड्राइवर को तत्काल नौकरी से बर्खास्त करने की घोषणा की है।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment