COVID 19: दिल्ली के स्वास्थ मंत्री ने दी मास्क पहनने की सलाह, कहा- कोरोना की लहर से जुझेगी दिल्ली

Last Updated 10 Apr 2023 03:36:46 PM IST

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामले आने वाले दिनों में बढ़ने की उम्मीद है...।


सौरभ भारद्वाज ने कहा कि क्योंकि राजधानी शहर घनी आबादी वाला है और उन्होंने ‘फ्लू’ जैसे लक्षणों वाले लोगों से मास्क पहनने और सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचने को कहा।

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोविड-19 के 699 मामले सामने आये थे और चार लोगों की मौत हो गई थी।

भारद्वाज ने संवाददाताओं से कहा कि रविवार को दर्ज की गई तीन मौतें विभिन्न बीमारियों के कारण हुईं, जिन्हें गलती से कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मौतों में गिन लिया गया था। मात्र एक की मौत का प्राथमिक कारण कोविड-19 था।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “कोई भी मौत दुर्भाग्यपूर्ण है।” उन्होंने कहा, “दिल्ली सरकार और इसका स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है।”

भारद्वाज ने लोगों को आगाह किया कि आने वाले दिनों में शहर में कोविड के मामले बढ़ने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा, “दिल्ली घनी आबादी वाला शहर है। मामले बढ़ेंगे और बहुत से लोगों में बुखार और खांसी से फ्लू, इन्फ्लुएंजा जैसे लक्षण दिखेंगे, लेकिन वे ठीक हो जाएंगे।”

मंत्री ने कहा, “ऐसे लक्षण वाले लोगों को सार्वजनिक जगहों पर नहीं जाना चाहिए। अगर किसी को ऐसी जगहों पर जाना ही है तो मास्क पहनना चाहिए और अन्य सुरक्षा मानदंडों का पालन करना चाहिए, ताकि वे दूसरों को संक्रमित न करें।”

भारद्वाज ने कहा कि जो लोग बीमार हैं या जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है, उन्हें बार-बार अपने घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना चाहिए।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment