China का वुहान डेटा को छुपाना क्षमा के लायक नहीं : WHO

Last Updated 07 Apr 2023 06:22:03 PM IST

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एक बार फिर चीन की आलोचना करते हुए कहा है कि देश को वुहान से वायरल नमूने तुरंत साझा करने चाहिए थे, तीन साल बाद नहीं, वुहान महामारी का केंद्र था।


विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के लिए कोविड-19 प्रतिक्रिया के लिए तकनीकी प्रमुख मारिया वान केरखोव ने प्रतिष्ठित जर्नल साइंस में लिखा है कि इस महीने की शुरूआत में, वैश्विक स्वास्थ्य एजेंसी को पता चला कि चीन के वैज्ञानिकों के पास वुहान से वायरल नमूनों का डेटा है, जिसे जनवरी 2020 में इकट्ठा किया गया था।

उन्होंने कहा- इन्हें तुरंत साझा किया जाना चाहिए था, न कि 3 साल बाद। डेटा छुपाना अक्षम्य है। डब्ल्यूएचओ चीन और सभी देशों से सार्स-कोवी-2 की उत्पत्ति पर कोई भी डेटा तुरंत साझा करने का आह्वान करता रहा है। वान केरखोव ने लिखा- चीन के पास उन्नत तकनीकी क्षमताएं हैं और इसलिए, मेरा मानना है कि अभी और डेटा मौजूद है जिसे साझा किया जाना बाकी है- जंगली और खेती वाले जानवरों के व्यापार पर, वुहान और पूरे चीन में मनुष्यों और जानवरों का परीक्षण, वुहान में कोरोना वायरस पर काम करने वाली प्रयोगशालाओं का संचालन, जल्द से जल्द संभावित मामले, और बहुत कुछ।

उन्होंने कहा कि दुनिया को आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति से दूर रहने की जरूरत है और, इसके बजाय, सभी राजनयिक और वैज्ञानिक ²ष्टिकोणों का फायदा उठाएं ताकि वैश्विक वैज्ञानिक समुदाय सहयोग कर सकें और भविष्य की महामारियों को विफल करने के लिए साक्ष्य-आधारित समाधान ढूंढ सकें।

चीन ने 31 दिसंबर, 2019 को कोविड-19 रोग को आधिकारिक बनाया। पिछले महीने, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कोविड महामारी की उत्पत्ति पर खुफिया जानकारी को सार्वजनिक करने के लिए एक विधेयक पर हस्ताक्षर किए, जिसने अब तक वैश्विक स्तर पर सात मिलियन से अधिक लोगों की मौत का दावा किया है।

नए कानून के तहत, नेशनल इंटेलिजेंस के निदेशक एवरिल हैन्स के पास वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी और कोविड की उत्पत्ति के बीच संभावित लिंक पर सभी सूचनाओं को सार्वजनिक करने के लिए 90 दिन हैं। वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी कोरोनो वायरस अनुसंधान का प्रमुख केंद्र रहा है।

फरवरी में अमेरिकी ऊर्जा विभाग ने आत्मविश्वास की कमी के साथ निष्कर्ष निकाला कि कोविड-19 वायरस चीन की एक प्रयोगशाला से लीक हुआ है। 2021 में, संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने भी विश्वास की कमी के साथ प्रयोगशाला रिसाव के दावे पर सहमति व्यक्त की।

महामारी के तीन साल से अधिक समय के बाद, कोविड -19 की उत्पत्ति अस्पष्ट बनी हुई है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment