महाठग सुकेश चंद्रशेखर जेल से फिर फोड़ा लेटर बम, केजरीवाल और 'AAP' पर लगाए कई गंभीर आरोप
200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल की हवा खा रहे महाठग सुकेश चंद्रशेखर जेल के अंदर से ही लगातार लेटर बम फोड़ रहा है।
![]() |
अबकी बार फिर सुकेश चंद्रशेखर ने लेटर में केजरीवाल और आप पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है। बता दें कि इससे पहले भी सुकेश दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी पर कई आरोप लगा चुका है।
इस बार सुकेश ने लेटर में दावा किया है कि केजरीवाल का साउथ ग्रुप के साथ कनेक्शन है। और केजरीवाल के कहने पर ही टीआऱएस (TRS) दफ्तर में 15 करोड़ रुपये पहुंचाया गया था।
सुकेश चंद्रशेखर ने अपने लेटर में कहा कि उसके पास वह चैट भी मौजूद है जिसमे अरविंद केजरीवाल के कहने पर TRS दफ्तर में 15 करोड़ रुपये पहुंचाने की बात कही गई।
उसने लेटर में कहा जो चैट उसके पास मौजूद है, उसमें 15 करोड़ देने वाला आपका आदेश और उसे स्वीकार करने वाला टीआरएस नेता का बयान शामिल है। और यह चैट केजरीवाल के साउथ ग्रुप के साथ सौदेबाजी (नेक्सस nexus)) भी स्पष्ट करती है।
सुकेश ने दावा किया कि इस चैट को कोड वर्ड में बात की गई थी ताकि किसी को पता ना चले। इसलिए चैट में 15 करोड़ रुपये को 15 किलो घी कहकर संबोधित किया गया।
सुकेश ने तो यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के टीआरएस और उनके नेताओं के साथ लंबे समय से संपर्क में हैं। सुकेश ने दावा किया कि केजरीवाल और TRS के बीच कई मौको पर वित्तीय लेनदेन किया गया।
| Tweet![]() |