दिल्ली में होली पर कल बंद रहेंगे होल सेल एवं रिटेल बाजार
होली को लेकर बाजारों में जबरदस्त उत्साह है, लेकिन होली किस दिन को मनाई जाएगी इसको लेकर दिल्ली के व्यापारियों में आशंकाएं थी, जिसको लेकर सीटीआई ने दिल्ली के बड़े बाजारों के एसोसिएशन से बात की।
![]() होली पर कल बंद रहेंगे होल सेल एवं रिटेल बाजार : सीटीआई |
सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि कश्मीरी गेट, चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, नया बाजार, खारी बावली, भागीरथ प्लेस, सदर बाजार, करोल बाग, मोरी गेट, कनॉट प्लेस, लाजपत नगर, साउथ एक्स, नेहरू प्लेस, कमला नगर, राजौरी गार्डेन, रोहिणी, पीतमपुरा, शाहदरा, कृष्णा नगर, तिलक नगर समेत 500 से ज्यादा छोटे बड़े बाजारों में आठ मार्च को होली की छुट्टी रहेगी।
बृजेश गोयल ने बताया कि सात मार्च को ही दोपहर बाद होलसेल बाजारों में छुट्टी हो जाएगी क्योंकि लोग होली दहन के लिए जल्दी घर जाना चाहेंगे और 8 मार्च को दिल्ली के तमाम बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे।
इसके अलावा औद्यौगिक क्षेत्रों में भी तमाम फैक्ट्रियां होली के अवसर पर बंद रहेगी।
सीटीआई के महासचिव विष्णु गुप्त भार्गव और रमेश आहूजा ने बताया कि दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारी और तमाम स्टाफ को भी अपने परिवार के साथ होली मनाने का इंतजार रहता है और बहुत सारी लेबर होली पर अपने गांव चली जाती है, इसलिए कर्मचारी भी होली की छुट्टी चाहते हैं।
| Tweet![]() |