दिल्ली आबकारी घोटाले में 8वीं गिरफ्तारी, ED ने एडवरटाइजिंग के राजेश जोशी को किया अरेस्ट

Last Updated 09 Feb 2023 10:55:57 AM IST

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाले में आठवीं गिरफ्तारी की। सूत्रों ने कहा कि राजेश जोशी नाम के एक व्यक्ति को ईडी ने गिरफ्तार किया है।


आरोपी विज्ञापन एजेंसी से जुड़ा बताया जा रहा है। ईडी के सूत्रों ने बताया कि आरोपी चार्जशीट किए गए दिनेश अरोड़ा का करीबी है।

सूत्र ने कहा, जोशी को गोवा चुनाव के लिए अरोड़ा से पैसा मिला था। यह पैसा एक्साइज पॉलिसी घोटाले से आया था।

सूत्र ने कहा कि जोशी को राउज एवेन्यू डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया जाएगा। ईडी सूत्र ने कहा कि वे उसकी दो सप्ताह की हिरासत की मांग करेंगे।

ईडी ने बुधवार को पंजाब के व्यवसायी गौतम मल्होत्रा को गिरफ्तार किया था, जिसे 15 फरवरी तक के लिए हिरासत में भेज दिया गया।

सूत्र ने कहा कि ईडी जोशी का मल्होत्रा से आमना-सामना कराना चाहता है।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment