सरकार ने बजट में कराधान व्यवस्था को सरल बनाने की कोशिश की: राजस्व सचिव

Last Updated 02 Feb 2023 06:30:33 PM IST

राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने गुरुवार को कहा कि सरकार ने बजट में कराधान व्यवस्था को आसान बनाने की कोशिश की है, चाहे वह कॉर्पोरेट टैक्स हो या पर्सनल टैक्स।


राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा

उद्योग निकाय फिक्की द्वारा आयोजित बजट के बाद की चर्चा को संबोधित करते हुए, राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने कहा कि सरकार का जोर भरोसे में सुधार पर है, कर कटौती को बढ़ाए बिना और निश्चितता और स्थिरता पर कर की दरों पर है।

इस मौके पर मौजूद केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने कहा कि सरकार ने उचित बदलावों के जरिए राजस्व के रिसाव को रोकने की कोशिश की है। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के अध्यक्ष विवेक जौहरी ने केंद्रीय बजट पर इंटरैक्टिव सत्र के दौरान कहा, सीमा शुल्क के मामले में बजट के प्रति हमारा दृष्टिकोण सरलीकरण का है। हमने दरों की संख्या को 21 से घटाकर 13 कर दिया है।

जौहरी ने आगे कहा, हमने एक बार फिर बजट में उन छूटों पर गौर किया है जिनकी अब जरूरत नहीं है। साथ ही, हमने कानून में छूट की शर्तों के लिए अपवाद भी बनाए हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment