मोदी मंत्रिपरिषद की बैठक जारी, बड़े फैसले लिए जाने की संभावना

Last Updated 29 Jan 2023 08:09:04 PM IST

संसद के बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। इस बैठक में कुछ 'बड़े फैसले' लिए जाने की संभावना है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

एक सूत्र के मुताबिक, बजट 2023 से पहले बड़े फैसले लेने के लिए बैठक बुलाई गई है। इस बार मोदी सरकार 2.0 का आखिरी पूर्ण बजट सत्र भी है। सूत्र ने कहा, "बैठक में जी-20, लोकसभा चुनाव आदि से जुड़े कई फैसले लिए जा सकते हैं।"

रिपोर्ट के अनुसार, बैठक सुबह 10 बजे के आसपास शुरू हुई और शाम को समाप्त होने की उम्मीद है।

1 फरवरी 2023 को संसद में पेश होने वाला बजट 2024 के आम चुनाव से पहले मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होगा। बजट 2023-24 में मोदी सरकार का पूरा जोर बुनियादी ढांचे के विकास, खासकर रेलवे से जुड़ी परियोजनाओं और हाई-स्पीड ट्रेनों को जल्द से जल्द चालू कराने पर रहेगा।

पूरे रेलवे सिस्टम के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए मोदी सरकार रेल बजट में 20-25 फीसदी की बढ़ोतरी पर काम कर रही है। रेल मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, इस सेक्टर के लिए 2023-24 में करीब 1.8 लाख करोड़ रुपये के आवंटन की संभावना है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment