दिल्ली : टिकट विवाद में आप विधायक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, केस दर्ज
दिल्ली नगर निगम (MCD) के चुनाव में टिकट वितरण के मुद्दे पर कहासुनी के बाद आम आदमी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने मटियाला विधानसभा क्षेत्र से विधायक गुलाब सिंह यादव को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
![]() दिल्ली पुलिस ने आरोपी आप कार्यकर्ताओं के खिलाफ शुरू की कार्रवाई। फोटो : आईएएनएस |
आप विधायक गुलाब सिंह गुजरात में पार्टी के चुनाव प्रभारी हैं। एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें विधायक जी को कुछ आप कार्यकर्ता पीट रहे हैं। हालांकि उस दौरान विधायक गुलाब सिंह ने वहां से भाग कर किसी तरह से अपनी जान बचाई।
दरअसल आप के कुछ कार्यकर्ताओं ने विधायक गुलाब सिंह पर टिकट बंटवारे में धांधली का आरोप लगाया है। वहीं उधर डीसीपी ने बताया कि सोमवार रात आठ बजे मटियाला से विधायक गुलाब सिंह के साथ टिकट वितरण के मुद्दे को लेकर कुछ आप कार्यकर्ताओं से कहासुनी के बाद नौबत हाथपाई तक जा पहुंची इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने विधायक गुलाब सिंह को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने गुलाब सिंह का मेडिकल अस्पताल में करवाया जहां उन्हें किसी भी प्रकार की चोट नहीं पाई गई। इस मामले में दोनों पक्षों द्वारा मिली शिकायत पर केस दर्ज किया गया है।
| Tweet![]() |