अमित शाह ने मालदीव, इथोपिया और नाइजीरिया के मंत्रियों से मुलाकात की

Last Updated 18 Nov 2022 09:08:47 PM IST

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नो मनी फॉर टेरर सम्मेलन के अवसर पर मालदीव के गृहमंत्री, इथोपिया के शांति मंत्री सहित नाइजीरिया के इंटीरियर मंत्री से मुलाकात की। इन सभी देशों से मुलाकात में सुरक्षा संबंधी चर्चा समेत अन्य द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की गई।


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नो मनी फॉर टेरर सम्मेलन के अवसर

बता दें कि नो मनी फॉर टेरर सम्मेलन में 78 देशों के प्रतिनिधि शामिल होकर आतंकवाद के वित्तपोषण से निपटने के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को दिल्ली में मालदीव के गृह मंत्री शेख इमरान अब्दुल्ला से मुलाकात की। इस मुलाकात में बहुआयामी सहयोग, जिसमें भारत सरकार द्वारा सहायता प्राप्त अवसंरचना परियोजनाओं और मालदीव पुलिस के लिए क्षमता निर्माण के साथ साथ आम सुरक्षा चुनौतियों पर आगे सहयोग के अवसरों का पता लगाने पर चर्चा की गई।

वहीं दूसरी तरफ अमित शाह ने इथोपिया के शांति मंत्री बिनाल्फ एंडुअलेम से भी मुलाकात की। दोनों के बीच आपसी हित के द्विपक्षीय, बहुपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई। इथोपिया के मंत्री ने व्यापार और वाणिज्य, क्षमता निर्माण और लोगों से लोगों के संपर्क के माध्यम से निरंतर समर्थन के लिए भारत को धन्यवाद दिया। वहीं दोनों देश आतंकवाद और उग्रवाद के खतरे से लड़ने में सहयोग करने पर सहमत हुए।

भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने इसके बाद नाइजीरिया के इंटीरियर मंत्री से भी मुलाकात की। दोनों के बीच राजनीतिक, व्यापार और वाणिज्य, रक्षा, क्षमता निर्माण, विकास साझेदारी जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। नाइजीरियाई मंत्री ने क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मंचों सहित सभी पहलुओं में भारत के समर्थन की सराहना की और 1973 में भारत में नाइजीरियाई राष्ट्रपति बुहारी के रक्षा प्रशिक्षण को भी याद किया।

गौरतलब है कि नो मनी फॉर टेरर सम्मेलन पहली बार 2018 में पेरिस में हुआ था, उसके बाद 2019 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया गया था। अब इसका तीसरा संस्करण भारत में आयोजित हो रहा है। शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिवसीय इस सम्मेलन का उद्घाटन किया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment